आरिफ के बाद सारस-अफरोज की दोस्ती आई सामने, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Video

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 10:52 PM (IST)

अमेठी के आरिफ और सारस की कहानी को लोग अभी तक भूले भी नहीं थे कि, जनपद सुल्तानपुर से सारस और अफरोज की एक और कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है... दोस्ती कहानी की वायरल क्या हुई मानों ताक में बैठे वन विभाग के अधिकारी अफरोज के घर आ धमके और दोनों को जुदा कर दिया...दरअसल, अफरोज के घर पहुंची वन विभाग की टीम ने सारस को कब्जे में लिया और उसे साथ लेकर चली गई... वहीं सारस को ले जाने के बाद अफरोज बेहद निराश है...

दरअसल, बीते दिनों अमेठी के रहने वाले आरिफ और उसके दोस्त सारस की जुदाई की कहानी अभी ठंडी भी नही पड़ी थी कि सुलतानपुर का अफरोज भी सारस से दोस्ती के कारण सुर्खियों में आ गया...सोशल मीडिया पर खबरें चली तो सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के छतौना गांव के रहने वाले अफरोज के घर वन विभाग की टीम पहुंच गई और उसे साथ लेकर चली गई....अफरोज की मानें तो करीब 6 महीने पहले उसे ये सारस चांदा के पास मिला था. मछली फार्म के पास सारस को देखा था...उसे लगा कि जानवर इसे घायल न कर दें इसलिए वह सारस को घर लेकर आ गया था....कुछ ही दिनों में सारस उससे घुल-मिल गया. घर के लोग भी सारस को प्यार करने लगे थे...

अफरोज  का कहना है कि वह सारस को अपने पास रखने के लिए कागजी कार्रवाई के लिए भी तैयार है. उसका कहना है कि यहां पर सारस को किसी भी हाल में नुकसान नहीं पहुंचेगा…अफरोज ने साफ कहा कि उसे राजनीति से दूर रखा जाए और उसकी स्वीटी यानि सारस को उसके सुपुर्द कर दिया जाय….अफरोज के मुताबिक, सारस अभी बच्चा है, वह उड़ना नहीं जानता है. जब उड़ना सीख जाएगा तो ये सभी उसे खुद ही छोड़ देंगे…

बता दें कि वन्य जीव अधिनियम 72 के तहत राज्य पक्षी को बिना परमिशन के पाला नहीं जा सकता है...उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल राजकीय पक्षी के पालने के आरोप में अफरोज पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है...सारस को वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है... जहां एक ओर वन विभाग की कार्रवाई के बाद सारस को संरक्षित कर लिया गया है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी युवक पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static