हाथरस में दिनदहाड़े छात्राओं से छेड़छाड़! बाइक सवार तीन युवक गाल पर हाथ मारते CCTV में कैद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:56 PM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई। कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं के साथ तीन बाइक सवार मनचलों ने सड़क पर छेड़छाड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

जानिए, क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार, यह घटना सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम में हुई।
समय: गुरुवार शाम लगभग पांच बजे
आरोपी: तीन युवक बाइक सवार
शिकार: दो छात्राएं जो कोचिंग से वापस लौट रही थीं
बाइक सवार युवकों ने छात्राओं के गाल पर हाथ मारा और तुरंत मौके से फरार हो गए। छात्राएं डर और शर्मिंदगी के कारण आगे कुछ नहीं कर पाईं।

सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि तीन युवकों ने छात्राओं को हाथ लगाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं और महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्राओं को अक्सर सड़क पर मनचले परेशान करते हैं। ऐसे युवकों में पुलिस का डर नहीं दिखाई देता। मिशन शक्ति अभियान के बावजूद भी दिनदहाड़े महिलाओं और छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है।

पुलिस का बयान
सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी की लिखित तहरीर नहीं मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तीनों युवकों की पहचान कर जल्द की जाएगी कानूनी कार्रवाई
प्रभारी ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static