सर्व शिक्षा अभियान की उड़ी धज्जियां! पढ़ने के बजाय स्कूल में झाड़ू लगा रहे बच्चे, पास खड़े देखते रहीं शिक्षिकाएं

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 04:45 PM (IST)

बुलंदशहर: एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वालो की जमकर धज्जियां उड़ा रही हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक स्कूल में झाडू लगाते नजर आ रहे हैं। स्कूल में बच्चों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू थमा दी गई है। विद्यालय के ऐसे बद से बदतर हालात देखकर हर कोई यही कहेगा कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया?

यह मामला जिले के डिबाई ब्लॉक के नगला चिरौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां छात्र सुबह जल्दी उठ कर स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। अध्यापकों ने शिक्षा के मंदिर में किताबों के बजाय बच्चों के हाथों में झाडू थमा दी गई है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि छोटे-छोटे विद्यार्थी पढ़ने की बजाय स्कूल में झाडू लगा रहे हैं। वहीं अध्यापक एक तरफ खड़े हुए यह सब देख रहे हैं। इस दौरान स्थानीय युवक ने शिक्षकों का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

 

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static