सऊदी अरब में हज यात्रियों की सेवा करने वालों के चयन की प्रक्रिया तेज, 8 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:39 AM (IST)

लखनऊ: सऊदी अरब में हज यात्रियों की सेवा करने वाले खादिमुल हुज्जाज (हज इंस्पेक्टर) के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 8 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से यह परीक्षा दे सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक बढ़ी
राज्य हज कमेटी ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 3 नवंबर निर्धारित थी।

 सऊदी अरब में हज यात्रियों को मिलेगी सुविधा
चयनित खादिमुल हुज्जाज सऊदी अरब में हज यात्रियों की हर तरह की मदद करेंगे। इनमें आवास व्यवस्था, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और हज के अरकान पूरा कराने में सहयोग जैसी जिम्मेदारियां शामिल होंगी।

 यूपी से 17,226 हज यात्री होंगे रवाना
इस वर्ष उत्तर प्रदेश से 17,226 हज यात्री पवित्र यात्रा पर जाएंगे। उनकी सहायता के लिए लगभग 115 खादिमुल हुज्जाज (हज इंस्पेक्टर) का चयन किया जाएगा। राज्य हज कमेटी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार दोनों चरणों को डिजिटल माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static