दलितों पिछड़ों को निजी में भी मिलना चाहिए आरक्षण: सावित्रीबाई फुले

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 10:33 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से त्यागपत्र दे चुकी बहराइच सीट से सांसद सावित्री बाई फुले ने सवर्णो को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का विरोध करते हुए दलितों के लिए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग की। 

फुले ने संवाददाताओं से कहा कि निजी क्षेत्र में दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए। सवर्णों को आरक्षण मिलने से दलितों का हक मार दिया जाएगा। भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतने वाली सावित्रीबाई फुले ने कहा कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगी और इस्तीफा नहीं देंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार के सवर्णों को दस फीसद आरक्षण दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सवर्णों को अछूत बना रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि मोदी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों से उनका हक छीन रहे हैं। वह लगातार दलितों व पिछड़ों के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होने 14 सूत्री मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए वह महागठबंधन को समर्थन देंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static