बेशक हम भाजपा के साथ... दलितों पर आंच आई तो इस्तीफा दे दूंगा: राजभर

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 07:07 PM (IST)

मऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेशक हमने भाजपा के साथ समझौता किया है लेकिन अगर  दलिलों पर आंच आई तो सबसे पहले मैं भाजपा से मैं इस्तीफा दूंगा। राजभर ने कहा कि मेरा बेटा डॉक्टर अरविंद राजभर पीएचडी किया है।  जितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं उन लोगों की बात करने की हैसियत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से बिना चुनाव जीते उनसे बात करने की हैसियत रखता हूं और उनका बाप हूं मैं।

दरअसल, घोसी लोकसभा सीट से राजभर का बेटे एनडीए गठबंधन से उम्मीदवार हैं, यहां पर दलित बस्ती में ओम प्रकाश राजभर से कुछ लोग नाराज थे, उन्हें मनाने के लिए ओम प्रकाश राजभर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि सात मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 14 मई को नाम दाखिल किया जाएगा। नाम निर्देशन की जांच 15 मई को किया जाएगा, 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी।  जबकि जिले में एक जून को मतदान होगा और चार जून को मतगणना की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static