सुभासपा बदलना चाहती है अपना चुनाव चिन्ह; OP Rajbhar ने नेताओं से मांगी राय, कहा- 'छड़ी' के कारण मिली हार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 12:09 PM (IST)

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अपना चुनाव चिन्ह बदलने पर विचार कर रही है। पार्टी अपना चुनाव चिन्ह छड़ी बदलना चाहती है। इसके लिए पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से राय मांगी है। राजभर का मानना है कि उनकी पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में चुनाव चिन्ह 'छड़ी' के कारण हार गई।

चुनाव चिन्ह बदलने की यह है असली वजह
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह बदलने के पीछे असली वजह इस बार घोसी में मूल निवासी समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह हॉकी मिल गया जो सुभासपा के चिन्ह से मिलता जुलता था। जिसकी वजह सुभासपा को नुकसान हुआ और हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ओपी राजभर ने कहा, "हमारा चुनाव चिन्ह 'छड़ी' ईवीएम में तीसरे नंबर पर था। मूल निवासी समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह 'हॉकी स्टिक' था और ईवीएम पर छठे नंबर पर था। हमारे मतदाता 'छड़ी' और 'हॉकी स्टिक' के बीच भ्रमित हो गए, यह दोनों एक जैसे दिखते हैं।

यह भी पढ़ेंः Paper Leak Law: UP में सख्त होगा पेपर लीक कानून, मसौदा तैयार; उम्रकैद से लेकर होगी बुलडोजर तक की कार्रवाई
चुनाव चिन्ह की वजह से मिली हार
लोकसभा चुनाव में सुभासपा को घोसी लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर का मानना है कि उनका वोट गफलत में लीलावती को मिल गया है। सुभासपा ने अपने मतदाताओं को बताया था कि ईवीएम में ऊपर से तीसरे नंबर पर उनका चुनाव निशान छड़ी है। क्योंकि छड़ी और हॉकी मिलते जुलते चुनाव चिह्न थे, इसलिए सुभासपा के मतदाता गलती से हॉकी का बटन दबा आए। अरुण ने कहा कि जल्द ही पार्टी चुनाव आयोग में पत्र लिखकर हॉकी चुनाव निशान आवंटित न करने के लिए आग्रह करेगी, यदि यह संभव न हुआ तो पार्टी अपना चुनाव चिन्ह बदलवाएगी। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static