राममंदिर भूमिपूजन पर विवादित बयान देने वाले बर्क, रहमानी और रशीदी के खिलाफ SC में याचिका
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:16 AM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर 5 अगस्त को देशभर में उल्लास व पर्व मनाया गया। भूमिपूजन को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला भी जारी रहा। राम जन्मभूमि पूजन के दौरान विवादित बयान और विवादित ट्वीट करने वाले सपा सांसद शफीक बर्क, मौलाना रहमानी, और शाजिद रशीदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
बता दें कि वकील विनीत जिंदल ने अवमानना की कार्यवाई की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा है कि सपा सांसद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेट्री और आल इंडिया इमाम एसोसिएसन के अध्यक्ष ये तीनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसलिए इन पर कोर्ट की अवमानना की कार्यवाई होनी चाहिए। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि ये सभी रामलला, उनकी संपत्ति, हिंदू समुदाय और पूजा स्थल के खिलाफ नफरत और हिंसा को भी बढ़ावा दे रहे हैं।