पंचायत चुनाव आरक्षण मामले में SC ने दखल देने से किया इनकार, कहा- HC में जाएं याचिकाकर्ता

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 12:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल आखिरकार शुक्रवार को बज गया जब निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। जानकारी मुताबिक यूपी  पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से साफ इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में अपनी बात रखने को कहा।

बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण का आधार वर्ष 2015 को बनाए जाने के खिलाफ सुनवाई से SC ने मना किया। इलाहाबाद HC ने 1995 की बजाय 2015 के आधार पर पंचायत चुनाव में आरक्षण की लिस्ट बनाने के लिए कहा था। राज्य सरकार भी इस पर सहमत हो गई है। SC ने इसे चुनौती दे रहे याचिकाकर्ता को HC जाने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static