प्रेमिका, लिपस्टिक और कांड...लूटेरों का गजब का शौक, जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:17 PM (IST)

प्रयागराज ( सैय्यद रजा ): यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि ये चोर अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे।

आपको बता दें कि इन चोरों ने हालही में झूसी क़ी एक महिला से  लूट क़ी थी, जो बैग छीन कर ये लोग  फरार हुए थे  उस झोले मे सोने के आभूषण रखे  थे जिसे इन चारो ने बेच कर पैसा आपस मे बाट लिया था इसमें पकड़े गए अभय ने ही इस लूट क़ी प्लानिंग क़ी थी, ताकि अपनी गर्ल फ्रेंड क़ो  MAC क़ी ब्रांडेड लिपस्टिक और पर्स गिफ्ट  दें सके,  अभय ने इसके लिए अपने तीनो दोस्तों क़ो शामिल करके वारदात क़ो अंजाम दिया था।  पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद लुटेरों क़ी तलाश मे जुट गई थी एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने इस केस के वर्क आउट के लिए ACP कोतवाली रवि गुप्ता क़ो लगाया था सटीक सूचना पर चारो लुटेरे कोतवाली इलाके के गोबर गली से पकड़े गए।

मुखबिरों के जाल में फंस गए चोर
ज़ेवर लूटने के बाद इन लोगों ने एक जगह पर उसको बेचा और पैसो क़ो आपस मे बाट कर रख लिया। पुलिस ने इनकी तलाश मे इलाके क़ी CCTV फुटेज खंगाली और सर्विलांस से लूट के वक़्त मोबाइल क़ी लोकेशन ट्रेस क़ी जिससे ये साफ हो गया क़ी लूट मे इन लोगों का हाथ था। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा कर चारों क़ो अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया, पकड़े के सभी लोगों के पास से ज़ेवर बेचने के बाद मिले पैसे, और लूट मे इस्तेमाल बाइक बरामद हो गई हैं, इन शातिर लुटेरों क़ी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस क़ी तीन अलग अलग यूनिट ने काम किया।

चोरों के पास से बरामद सामग्री
प्रयागराज में थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने छिनैती के एक मामले में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो के पास से छीने गए गहनों की बिक्री से प्राप्त 82,250 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static