स्कूल बस सवार छात्र की मौत: परिवार ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का इल्जाम लगाया

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 09:11 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूल बस से बाहर झांकने के दौरान बिजली के खंभे से टकरा कर जान गंवाने वाले 10 वर्षीय बच्चे के परिवार ने बृहस्पतिवार को पुलिस पर आरोपी को बचाने का इल्ज़ाम लगाया। तीसरी कक्षा के छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के दो लोगों और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़ित के परिजनों ने बृहस्पतिवार को थाने के बाहर धरना दिया और दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात बाधित करने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस पर "आरोपियों के साथ मिलीभगत" करने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा, “दिल्ली-मेरठ राजमार्ग का एक तरफ का हिस्सा प्रदर्शन की वजह से कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया।” उन्होंने कहा कि बच्चे के परिवार वालों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बस का सुरक्षा ऑडिट करने का भी आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस घटना की रिपोर्ट मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static