11 माह बाद खुले विद्यालय तो चहक उठे बच्चे, चॉकलेट देकर पूछे CM योगी- स्कूल आकर कैसा लग रहा

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 07:32 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के दौरान लगभग 11 माह स्कूल बंद रहे। ऐसे में जानलेवा संक्रमण को रोकने के लिए ये ही सबसे बेहतर आइडिया था। अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। आज प्रदेश में सरकारी स्कूल भी खुल गए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  बच्चों के स्कूल का पहला दिन ही खास बना दिया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटा और पूछा बच्चों रोज स्कूल आओगे या कभी-कभी।

बता दें कि सीएम के इस सवाल पर सभी बच्चे मुस्कूरा दिए और कहा कि हम रोज विद्यालय आएंगे। दरअसल सुबह करीब 11 बजे सीएम नरही के प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर सीएम ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया बल्कि पढ़ाई को लेकर उनसे बात की। सीएम योगी ने बच्चों से पूछा कि एक साल बात स्कूल आकर कैसा लग रहा है। इस पर बच्चों ने एक साथ जवाब दिया बहुत अच्छा लग रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static