UP Schools Closed: शीत लहर के चलते Uttar Pradesh में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, इन राज्यों में भी दिखा असर
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 10:34 AM (IST)
लखनऊ: UP Schools Closed- शीतलहर (Cold Wave) के चलते लखनऊ (Lucknow) सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में स्कूल (School) 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों (DM) द्वारा एक आधिकारिक नोटिस (Notice) जारी किया गया है। नोटिस (Notice) के अनुसार, केवल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मौसम (Weather) की स्थिति के कारण लखनऊ (Lucknow) के सभी स्कूल (School) 9 जनवरी से 14 जनवरी (January) तक बंद रहेंगे। नोटिस में कहा गया है, "अत्यधिक शीत लहर के कारण छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।"
इन राज्यों में भी बंद रहेंगे स्कूल:-
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तकं बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 7 और 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।
मैनपुरी
मैनपुरी जिले में शीतकालीन अवकाश के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।
हाथरस
हाथरस जिले में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल।
नोएडा
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी ताजा आदेशों के अनुसार, नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शीतलहर के कारण 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए समय में भी बदलाव किया गया है।
गाजियाबाद
गाजियाबाद जिले में भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है। यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है। इससे पहले 8वीं तक बच्चों की सर्दी की छुट्टियां 07 जनवरी तक ही थीं।
राजस्थान
राजस्थान में भी स्कूलों को शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
पंजाब
ठंड के कारण 14 जनवरी तक पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।