मुजफ्फरनगर में बिजली के खंभे की चपेट में स्कूटी सवार की मौत, राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का हंगामा, 10 लाख मुआवजे के बाद शांत हुआ माहौल!

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:45 PM (IST)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में बिजली आपूर्ति लाइन की मरम्मत के दौरान विभाग की कथित लापरवाही के कारण खंभा गिरने से स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

बिजली का खंभा गिरा, स्कूटी सवार की मौके पर मौत, लापरवाही पर विरोध शुरू
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब ने सोमवार को बताया कि रविवार को नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में तार की मरम्मत के दौरान बिजली कर्मियों की कथित लापरवाही से खंभा गिर गया और उसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार सुनील बालियान (40) की मौत हो गई। साब के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, घटना से नाराज लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना, मुआवजा देने के बाद प्रदर्शन समाप्त
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन किया। बाद में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को विभाग की ओर से पांच लाख रुपए और ठेकेदार की ओर से पांच लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा के बाद धरना देर रात समाप्त कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static