जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार देख भड़की महिला आयोग की उपाध्यक्ष, जिम्मेदारों को सुनाई दो टूक
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:15 PM (IST)

अंबेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी अम्बेडकर नगर जिले के जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। यहां पर उन्होंने एक- एक मरीज से उनका हालचाल जाना। उसके बाद सरकारी अस्पताल में मिली रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्हें जिले अस्पताल में कई तरह की मरीजों ने खामिया बताई। अव्यवस्थाओं देखकर जिम्मेदार डॉक्टरों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
एक मरीज के चार चार अल्ट्रासाउंड देख भड़कीं चारु चौधरी
उन्होंने बताया कि सरकार जिला अस्पताल में हर प्रकार की सुविधाएं दे रही है उसके बावजूद भी यहां पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। चारु चौधरी कहा कि मरीजों को बाहर से दवाइयां न लिखी जाए क्योंकि गरीब लोग जब पैसे देकर ही इलाज कराएंगे तो सरकारी अस्पताल में क्यों आएंगे। इस दौरान एक एक मरीज के चार चार अल्ट्रासाउंड जांच को लेकर डॉक्टरों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि 200 बेड के अस्पताल में ऑपरेशन होने वाले मरीजों की संख्या 3 से तक थी, जबकि ओपीडी के रजिस्टर में मरीजों की संख्या 25 से 30 दर्ज की गई थी।
प्रति ऑपरेशन में 3 से 4 हजार रूपये वसूलने का आरोप
मरीजों ने यह भी बताया कि प्रति ऑपरेशन में 3 से 4 हजार रूपये की यहां वसूली भी की जाती है। दवा काउंटर पर पहुंची तो वहां लाइन में लगे मरीजों से उनका पर्चा लिया और पूंछा की सब दवा मिलती है यहां तो जवाब मिला नहीं, कुछ बाहर से लेना पड़ेगा, और यही बात उनके सरकारी पर्चे में भी डॉक्टर ने लिखी थी। जिला अस्पताल की ये दुर्दशा देखकर चारु चौधरी काफी नाराज हुई, उन्होंने सीएमएस पी एन यादव को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पी एन यादव को निर्देश दिया कि यहां पर डॉक्टरों की मॉनिटरिंग के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए जिससे डॉक्टर समय से जिला अस्पताल में आए और समय से जाय। उन्होंने बताया कि मैं 15 दिन की वहां की व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दे रही हूं, उसके बाद मैं स्वयं यहां आऊंगी।