बेटी को प्रेमी संग देख पिता-भाई ने खोया आपा, कुल्हाड़ी से काटकर गन्ने के खेत में फेंका शव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 03:48 PM (IST)

Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हाॅरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद युवती के पिता और भाई ने युवक की गला कसकर हत्या कर दी और बेटी को भी मारकर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के मेहनौन गांव निवासी सतीश (19) रविवार से घर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। परिजनों से जानकारी लेकर पुलिस ने सतीश की प्रेमिका के घर वालों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि सतीश रात के समय चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से उसके घर में मिल रहा था। जिससे आक्रोशित होकर युवती के पिता कृपाराम (50) और भाई राघवराव (24) ने मिल कर सतीश और युवती की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें....
- CM योगी ने सुनी जनता की फरियाद, अधिकारियों से कहा- लोगों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें
- बरेली SSP का बड़ा एक्शन, अपराधी से सांठगांठ के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने सतीश के शव को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में छिपा दिया। जबकि पुत्री के शव का अयोध्या में सरयू के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। घटना में शामिल आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर सतीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज गया दिया है।