दो भाइयों की लड़ाई देखकर हंसना विकलांग को पड़ा भारी, आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 11:09 AM (IST)

मेरठ: उत्तर के मेरठ से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक दो भाइयों की लड़ाई देखकर हंसना एक राहगीर को भारी पड़ गया। झगड़ा देख रहे एक राहगीर को आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सद्दीकनगर का है, जहां 5 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली। बताया जा रहा है कि शाहजेब नाम का यह युवक झगड़ा देखने गया था। जो कि विकलांग है। लोगों ने बताया कि झगड़े के दौरान शाहजेब की हंसी छूट गई। बस इसी बात पर एक पक्ष आग बबूला हो गया और फिर विकलांग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
विकलांग युवक को इलाके के लोग अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मंगलवार देर रात परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।