कूड़ा बीनने की ''सजा''! मैनपुरी में नाबालिग बच्चों से कपड़े उतरवाकर ''मुर्गा'' बनाया, बेरहमी से पीटा—वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल!

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 02:33 PM (IST)

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कूड़ा बीनकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले दो नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी गईं। सदर कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक युवक ने बच्चों के साथ सार्वजनिक जगह पर अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि युवक ने कड़ाके की ठंड में बच्चों के कपड़े उतरवा दिए, फिर उन्हें “मुर्गा” बनने के लिए मजबूर किया और बेरहमी से पीटा। यही नहीं, बच्चों को जमीन पर नाक रगड़ने के लिए भी मजबूर किया गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बच्चों को खुलेआम अपमानित कर रहा है। दोनों बच्चे डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बच्चों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने इस घटना को समाज के लिए शर्मनाक बताया है।

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
मामले को लेकर सीओ सिटी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीओ सिटी ने कहा कि यह पता किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे आरोपी कौन हैं और बच्चों को किस वजह से इस तरह प्रताड़ित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी वजह हो, कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। नाबालिग बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static