कॉलेज से लौट रहे 11वीं के छात्र को सीनियर्स ने रोका, फिर धारदार हथियार से किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:22 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र पर उसके छह वरिष्ठ सहपाठियों ने धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में 16 वर्षीय छात्र के चेहरे पर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां पर उसका इलाज चल रहा है।

ऑटो-रिक्शा को रोककर किया हमला 
यह घटना हजरतगंज के पास की है। यहां पर इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र पर उसके सीनियर्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह हादसा तब किया गया, जब छात्र कॉलेज से लौट रहा था। चारबाग निवासी पीड़ित के पिता के अनुसार, 12वीं कक्षा के छह छात्रों ने उनके बेटे के ऑटो-रिक्शा को रोककर उस पर हमला कर दिया। घायल छात्र का श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 
पीड़ित के पिता ने मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित, सहपाठियों और स्कूल अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।'' पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static