लापता छात्र की खोपड़ी का कंकाल मिलने से सनसनी, तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की है आशंका!
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:55 PM (IST)
रामपुर (रवि शंकर) : रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में कई दिन पूर्व स्कूल पढ़ने गया छात्र छुट्टी के बाद लापता हो गया था। जिसका आज गन्ने के खेत में तीन हिस्सों में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है।
जानें पूरा मामला
घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के पीपलसाना गांव की है। गांव निवासी कीर्ति सरन सैनी का 17 वर्षीय पुत्र राहुल नेता जी सुभाष इंटर कालेज में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। 27 दिसम्बर को वह शाम चार बजे घर से निकला और अचानक गायब हो गया। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में खलबली मच गई। उसे देर रात तक जगह जगह व रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। 28 दिसम्बर को परिजनों ने कोतवाली मिलक में राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस और राहुल के परिजन उसे खोजने में जुट गए थे लेकिन बुधवार को गांव से पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में छिलाई शुरू हुई तो राहुल के परिवार की महिलाएं भी घास काटने खेत पर पहुंच गयीं। खेत में महिलाओं ने राहुल की पैंट, शर्ट, कड़ा और जूते देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने खेत में चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूरों ने जब खेत मे खोजबीन शुरू की तो कुछ दूरी पर उसकी खोपड़ी, पैर व हाथ मिले।
परिजनों ने कपड़ों व जूतों से शिनाख्त की
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों व जूतों से राहुल की शिनाख्त की। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रभारी ने घटना स्थल का जायजा लिया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्कॉयड टीम ने भी घटना स्थल से सेम्पल एकत्रित किये और जांच के लिए लैब भेज दिए। पुलिस ने कंकाल एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। राहुल की सनसनी खेज हत्या से घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की तीन बहने हैं। पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता हैं।
एसपी अतुल कुमार का बयान
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया आज सुबह मिलक थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव में गन्ने की खेती की कटाई का काम चल रहा था। उसी समय गन्ने के खेत में एक स्कल तथा कुछ कपड़े बरामद हुए। कपड़ों के बारे में मिलक थाना की पुलिस ने विस्तृत जानकारी करी तो यह ज्ञात हुआ यह कपड़े
तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका
मौके पर मिले छात्र के बालों के गुच्छे और शेविंग ब्लेड से तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस अवस्था में छात्र के शरीर के अवशेष मिले हैं। उससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई है। मौके पर सूखा हुआ खून भी मिला।