झांसी में डबल मर्डर से फैली सनसनी; युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी को तलवार से काटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:05 PM (IST)

Jhansi News ( शहजाद खान ): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी। इस डबल मर्डर की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

आरोपी ने घर में घुसकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात झांसी के टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव की है। यहां पर मंगलवार सुबह घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे।

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः 8 साल की बच्ची से हैवानियत; आरोपी खुद को बताता था किन्नर... लिंग परीक्षण में खुला राज
उत्तर प्रदेश के बरेली में शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पर खुद को किन्नर बताने वाले एक व्यक्ति ने आठ साल की बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है। यह मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो आरोपी ने ये कहा कि वह तो किन्नर है, वह दुष्कर्म कर ही नहीं सकता। जब कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने उसका एसजीपीजीआई में लिंग परीक्षण कराया तो वह पुरुष निकला। इसी आधार पर स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट न्यायालय संख्या तीन उमाशंकर कहार ने उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static