शामली में दिल दहला देने वाली वारदात! पति ने पत्नी और 2 बेटियों को मारकर घर के आंगन में दफनाया—गांव में फैली दहशत, पुलिस ने किया खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:33 AM (IST)

Shamli News (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पत्नी और बेटियों को गोली मारी, फिर उनके शव घर के आंगन में खोदे गए गड्ढे में दफना दिए। यह सनसनीखेज घटना कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ीदौलत गांव की है। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिए हैं और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पांच दिन से लापता थीं मां और बेटियां
जानकारी के मुताबिक, महिला और उसकी दोनों बेटियां पिछले पांच दिनों से लापता थीं। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच आरोपी के पिता को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

घरेलू विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी की पत्नी ताहिरा पारिवारिक विवाद के बाद मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर पति फारुख काफी नाराज था। बताया जा रहा है कि इसी गुस्से में उसने खौफनाक कदम उठा लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
शुरुआत में पुलिस जांच के दौरान आरोपी फारुख लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद छोटी बेटी सहरीन की गला घोंटकर जान ले ली। हत्या के बाद उसने तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया।

आंगन की खुदाई में मिले तीनों शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर के आंगन की खुदाई करवाई, जहां से तीनों शव बरामद किए गए। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

गांव में दहशत, आरोपी हिरासत में
इस पूरे मामले पर एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रिपल मर्डर की इस घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल है। लोग इस वारदात से स्तब्ध हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static