महिला PCS अफ़सर ने आशिक के साथ बनाई अपने पति की हत्या की प्लानिंग! पति ने किया Whatsapp चैट वायरल

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 03:50 PM (IST)

Lucknow: 'खाकी' के दामन पर ‘अवैध कमाई’ और ‘अय्याशी’ के दाग विभाग के ही कुछ अफसर लगा रहे हैं, इन चंद कर्मचारियों की वजह से पूरे विभाग को शर्मसार होना पड़ता है। अभी ताजा मामला सामने आया है गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दूबे की। 

मनीष दूबे की ‘अय्याशी’ की कहानी तो प्रदेश के सभी 'दागदार' अफसरों की कहानी को पीछे छोड़ दिया है। इन्होंने केवल अवैध इश्क नहीं लड़ाया बल्कि प्रयागराज के धूमनगंज,झलवा में रहने वाले आलोक मौर्या की ‘हत्या की साजिश’ तक रच डाली। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि इसमें मुख्य साजिशकर्ता आलोक मौर्या की ‘पत्नी ज्योति मौर्या’ (पीसीएस) निकली।  

PunjabKesari

ज्योति मौर्या’ (पीसीएस) के पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि मनीष दूबे ज्योति मौर्या से शादी करना चाहते हैं इसलिये दोनों ने मिलकर प्यार में बाधा बन रहे पति आलोक मौर्या को ही रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया। ‘पीपीएस’ मनीष दूबे और ‘पीसीएस’ ज्योति मौर्या के संबंधों के बीच कांटा बन रहे पति आलोक मौर्या के हांथों वो व्हाटसअप चैटिंग लग गया जिसकी वजह से दोनों की मर्डर प्लानिंग फेल हो गयी। अपनी जान बचाने के लिये आलोक मौर्या इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन उन्हें भगा दिया गया।

उधर, दूसरी तरफ पीसीएस ज्योति मौर्या सात मई को आलोक मौर्या के खिलाफ ‘दहेज उत्पीडऩ’ का मुकदमा दर्ज कराने गयीं, तो उसी दिन उनका मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बता दें कि ज्योति मौर्या शुगर मिल, बरेली में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। वहीं कमांडेंट मनीष दूबे पहले से ही शादी-शुदा हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static