बस्ती: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट 14 पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 07:41 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में 14 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि सैफाबाद में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई थी। इस सिलसिले में गिरजेश सिंह ने सोनू सिंह, अनिरूद्ध सिंह, सतीश सिंह, अनुरूद्ध सिंह, दीपू सिंह, अनिल सिंह, अरविन्द सिंह, श्याम नरायन सिंह, के विरूद्ध धारा 147, 323, के तहत मुकदमा दर्ज कराया है जबकि दूसरे पक्ष अरूण कुमार सिंह ने गिरजेश सिंह, सुरेश सिंह, विनय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, के विरूद्ध धारा 147, 323, 324, के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।  उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static