UP Weather Update:  यूपी में पड़ने वाली है विकराल ठंड, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिए तमाम निर्देश, पढ़ें

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ गई है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अस्पतालों में सर्दी से बचाव के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश 
पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी अस्पतालों के अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा है। उन्होंने दवा से लेकर वार्ड की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिया है। उनका कहना है कि सभी वार्ड में जरूरत के मुताबिक वार्मर लगवाए जाएं। इतना ही नहीं वार्ड के खिड़की दरवाजे बंद रखने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिजली उपकरणों, आईसीयू की निरंतर निगरानी और तीमारदारों के लिए रैन बसेरों का  इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। 

70 साल से अधिक उम्र वालों का बने आयुष्मान कार्ड 
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाने के निर्देश भी दिए हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी गाइडलाइन जारी करते हुए यह भी कहा है कि इसकी निगरानी की जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static