शाही जामा मस्जिद कमेटी ने खटखटाया SC का दरवाजा, जिला प्रशासन के खिलाफ दायर की याचिका, यथास्थिति बनाए रखने की अपील की

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:54 AM (IST)

संभल (मुज़म्मिल दानिश) : यूपी के जनपद संभल में 24 नवंबर को सर्वे के दौरान जमा मस्जिद के पास हुई हिंसा चर्चाओं में है। इस बीच अब संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है। संभल जिला प्रशासन के खिलाफ शाही जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

शाही जामा मस्जिद कमेटी ने जामा मस्जिद के नजदीक कुएं को लेकर सुप्रीम कोर्ट से यथास्थिति बनाए रखने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की गई है। आपको बता दें कि संभल में प्राचीन मंदिर, तीर्थ और कई कूप जैसे ऐतिहासिक धरोहर लगातार बाहर आ रहे हैं। संभल में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पहले मंदिर और फिर कुएं मिलने से यहां हलचल है। 68 तीर्थ, 52 सराय, 19 कूप मुस्लिम इलाके में मिल चुके हैं। 

डीएम राजेंद्र पेसिया के निर्देश पर तीर्थ स्थलों, कूपों के साथ ही प्राचीन तस्वीर बदलेगी, लेकिन इस बीच अब संभल से यहां शाही जामा मस्जिद शाही जामा मस्जिद कमेटी ने अपनी याचिका में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना इस संबंध में कोई कार्रवाई या कदम न उठाया जाए। मस्जिद की सीढ़ियों के पास स्थित निजी कुएं को लेकर यथास्थिति बनाए रखने की मांग को लेकर यह याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में यह भी कहा गया है कि संभल जिला मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिया जाए। अर्जी में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के अनुमति के बिना इस संबंध में कोई कार्रवाई या कदम ना उठाया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static