पति बना जल्लाद! शराब के नशे में की पत्नी की चाकू मारकर हत्या, फिर शव को कमरे रख कर जड़ा ताला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:13 PM (IST)

आजमगढ़ (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर शराब के नशे पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी पति शव को कमरे में रखकर बाहर से ताला लगा दिया। बगल के कमरे में सो रहे बच्चों को इस बात की भनक ही नहीं लगी की उसके मां की पिता ने हत्या कर दी है। जब बच्चों सुबह मां के बारे में पूछा तब आरोपी पिता बच्चों को गुमरा कर रहा था, लेकिन जब पड़ोसियों ने घर का ताला खुलवाया फिर घटना की जानकारी हुई।

आपसी विवाद में आरोपी ने घटना को दिया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजन शहीद गांव में बीती रात लगभग 3:00 बजे भोर में शराब के नशे में धुत पति की अपने पत्नी में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी रोशन जहां उम्र 35 वर्ष लगभग पत्नी नूर आलम चाकू से दोनों हाथ की नस और गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके उपरांत घर में जिस कमरे में दोनों सोए थे ताला बंद कर कर बाहर निकल गया,

कमरे में सो रहे बच्चों को नहीं मां की मौत की भनग
वही दूसरे कमरे में तीन उनके बच्चे सोए हुए थे, बच्चों को मां के मौत की भनक तक ना लगी। सुबह जब बच्चों ने पूछा की अम्मी कहां है तो पिता नूर आलम ने कहा कि वह फूफी के घर जीयनपुर गई हुई है। जीयनपुर में ही बड़ा लड़का इमरान गया हुआ था उसने जब अपने बुआ से पूछा तो उसने कहा कि यहां तो नहीं आई है घर पर होगी। घर भाग कर लोग आए तो घर का तालाब बंद था। ताला को दोपहर लगभग 1:00 बजे तोड़ा गया  तब जानकारी हुई थी, हत्या कर दी गई है।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी
ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को।गिरफ्तार कर लिया । घटना की सूचना पर उच्च अधिकारियों सहित मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज
दिया।

चार दिन पहले मुंबई से आया था आरोपी पति
 पुलिस ने शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया। इस दौरान चारों बच्चे और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था।जबकि मृतका का पति मुंबई में रहकर कोई नौकरी करता था और शराब का आदी था आए दिन उससे झगड़ा मारपीट किया करता था कई बार गांव के सभ्रांत लोगों ने इसकी पंचायत कराई थी पर मामला बना नहीं। चार दिन पहले मुंबई से आए पति ने रविवार की रात्री में पुनः शराब पीकर पत्नी के मना करने पर उसकी हत्या कर दी।
 
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
वही इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पत्नी की शराबी पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी है आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static