शाहजहांपुरः सिलेंडर फटने से 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, कई घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 08:45 PM (IST)

शाहजहांपुरः कलान थाना क्षेत्र के विक्रम पर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से 3 महिलाओं की जलकर कथित रूप से मौत हो गई जबकि 4 से अधिक लोग  घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि घर में रविवार को शादी थी जिसकी तैयारियां चल रही थी।

थाना कलान क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर गांव में ओमवीर यादव के घर में कल शादी समारोह का आयोजन होना था इसीलिए काफी मेहमान इकट्ठे थे। शनिवार शाम का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद सिलेंडर पलट गया और वहां बैठी मुन्नी देवी (60) नीलम देवी (35) तथा गंगादेवी (65) आग की लपटों में घिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार  महिलाएं काफी वृद्ध थी इसीलिए वह भाग नहीं पाई और आग की चपेट में आ गई जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव में पहुंचकर तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static