बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा बयान, कहा- आज भी पार्टी में हैं शाइस्ता परवीन, किसी निर्दोष पर हम कार्रवाई नहीं करते

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 09:37 PM (IST)

बलिया: जिले से बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने अतीक अहमद को नहीं बल्कि शाइस्ता परवीन को पार्टी में ज्वाइन कराया था। हम मेयर का चुनाव भी प्रयागराज से लड़ाते लेकिन तब तक यह घटना घटित हो गई। घटना बहुत ही निंदनीय थी। जिसके परिवार के साथ घटना घटित हुई है उन लोगों ने शाइस्ता परवीन को नामजद मुलजिम बनाया है। तबसे शाइस्ता प्रवीन को पुलिस अरेस्ट नहीं की। वह चुनाव लड़ नहीं सकती हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी का मानना है कि जबतक उनके ऊपर आरोप सिद्ध नहीं होता है तब तक वो हमारे पार्टी में हैं। जिस दिन उनकी संलिप्तता हो जाएगी उसदिन पार्टी उनपर एक्शन लेगी। ऐसे लोगों को बहुजन समाज पार्टी रखती भी नहीं है। जब तक उनकी संलिप्तता साबित नहीं हो जाती तबतक वह पार्टी में हैं। हम निर्दोष के ऊपर कार्रवाई नहीं किए हैं। आज भी वह हमारे पार्टी में हैं।

PunjabKesari

पार्टी का शाइस्ता परवीन से कोई संपर्क नहीं
पार्टी को उनके बारे में कोई जानकारी है के सवाल पर उमाशंकर सिंह ने कहा कि शाइस्ता परवीन से कोई संपर्क नहीं है। जब पुलिस और एसटीएफ नहीं खोज पा रही है तब हम लोगों से कैसे संपर्क हो पाएगा। बता दें कि शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ जगह जगह छापेमारी कर रही है। 

PunjabKesari

अखिलेश ने आजम खान को हासिए पर रखा
वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर कहा कि आजम खान को हाशिए पर करना था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चाहिए कि वह सीट हमेशा से आजम खान की रही है तो उनके परिवार से किसी को लड़ायें लेकिन वहां पर आजम खान को हाशिए पर करना था। वहां पर माइनारिटी के लोगों को टिकट नहीं दिया गया। बता दें कि उमाशंकर सिंह बलिया  नगरपालिका से अपने प्रत्याशी का नामांकन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ये बातें कही।

बसपा नहीं अखिलेश हैं बीजेपी की बी-टीम
भारतीय जनता पार्टी के बी टीम के लग रहे आरोप पर उन्होंने कहा कि हम नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static