शर्मसार: 7 साल के बच्चे से कुकर्म के आरोप में 4 नाबालिग लड़कों के खिलाफ FIR

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 11:39 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने एक सात वर्षीय बच्चे के साथ कथित रूप से कुकर्म किये जाने के मामले में सोमवार को चार नाबालिग लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर सोमवार को 11 से 13 साल के चार नाबालिग लड़कों के खिलाफ भादंसं की धारा-377 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उस महिला ने चारों पर उसके सात साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है। सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल किसी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

Recommended News

static