शामली: 4 कर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने से नेशनल इंटर कॉलेज बंद

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 06:38 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के नेशनल इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों और एक क्लर्क में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद कॉलेज चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने कहा कि शुक्रवार शाम को जिले में संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,162 हो गई। इस अवधि में 16 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए। फिलहाल जिले में 20 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

कॉलेज प्राचार्य सुशील कुमार के अनुसार कांधला कस्बे में प्रबंधन ने संक्रमणमुक्त करने के लिए कॉलेज चार दिन के लिए बंद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static