Shamli News: गन्ने का बकाया भुगतान न होने से किसानों का फूटा गुस्सा, बजाज ग्रुप के मालिक की शव यात्रा निकाल किया पुतला दहन

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 03:45 AM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश प्रदेश के जनपद शामली में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसानों में एक बार फिर नाराजगी देखने को मिल रही है जहाँ पर किसान पिछले 11 दिनों से अपने गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते बुधवार को किसानों ने बजाज ग्रुप के चेयरमैन की पहले तो शव यात्रा निकाली और उसके बाद उनके पुतले का दहन किया।
PunjabKesari
किसान बोले- गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है तो वह सब सामान कैसे खरीदेगा
दरअसल, बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहाँ पर क़स्बा थानाभवन में बजाज ग्रुप की गन्ने की शुगर फैक्ट्री है जहाँ पर किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से आंदोलनरत है। किसानों का कहना है की बजाज ग्रुप की इस शुगर फैक्ट्री द्वारा उनका गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है की अब गन्ने की बुआई शुरू होने वाली है और उसकी बुआई के लिए खाद, डीजल आदि सामान की जरुरत पड़ती है। अब जब उनका गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है तो वह सब सामान कैसे खरीदेगा। वहीं अब उनके बच्चों के दाखिले भी होने हैं और उसके लिए भी पैसों की जरुरत पड़ेगी तो वह पैसा कहाँ से लाएंगे।

शामली जनपद की तीनों शुगर मिलों पर 18 मार्च तक का बकाया
गौरतलब है कि गत दिवस शुगर मिल के अधिकारियों ने 26 किसानों पर शुगर मिल के गेट पर ताला लगाने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा भी दर्ज कराया था। बता दें कि थानाभवन शुगर मिल पर किसानों का 259.22 करोड़ रुपए बकाया है जिससे नाराज किसान पिछले 11 दिनों से आंदोलनरत हैं। वही जनपद की अन्य दो शुगर मिल जिनमे शामली पर 13.30 करोड़ रुपए व ऊन शुगर मिल पर 75.22 करोड़ रुपए अभी बकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static