शामली में आफत की दावत, शादी समारोह में खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग... दर्जनों लोग पहुंचे अस्पताल
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:44 PM (IST)

शामली (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक शादी समारोह में दावत उड़ाने गए लोगों की उस वक्त फजीहत हो गई। ज़ब दावत का खाना-खाने के बाद करीब दर्जनो लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद सभी लोगों को उनके परिजनों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी का उपचार जारी है।
आपको बता दे झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर का है। जहाँ गत दिवस गांव की रहने वाले सुरेंद्र के घर मे विवाह-समारोह का आयोजन किया गया था। जहाँ गांव खोड़समा से बारात आई थी। शादी समारोह में शामिल हुए लोगों के मुताबिक खाना खाने के बाद अचानक कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। जिसके चलते शादी समारोह में खाना खाने वाले महिला पुरुषों व बच्चों की हालत बिगड़ी देख सब लोग अस्पतालों की तरफ दौड़ने लगे।
इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि फूड़ प्वाइजनिंग की वजह से लोगों की हालत बिगड़ी है। जिस मरीज की हालत गंभीर देखी जाएगी उसे रेफर कर देंगे। फिलहाल सभी मरीजों की हालात सामान्य है। बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 लोग शादी समझ में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं