गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- कश्मीर में धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है केन्द्र सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:09 PM (IST)

मथुराः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को कश्मीर में बांट रही है। ऐसे तो राज्य पर नियंत्रण ही नहीं रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर की समस्या को सुलझाना है तो सरकार को सभी पक्षों से शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत करनी होगी। वाघेला ने केन्द्र सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता पर तो आ गई है लेकिन अभी तक अपने पुराने वादे उसने पूरे नहीं किए हैं। जनता के खातों में 15 लाख रुपए और हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा सिर्फ जुमला बन कर रह गया।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static