''गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे केंद्र सरकार'', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भाजपा से मांग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:03 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 17 मार्च तक केंद्र सरकार ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित नहीं किया तो मैं दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बैठेंगे।
शंकराचार्य ने सम्भल सी ओ अनुज चौधरी के 52 जुम्मे वाले बयान पर कहा कि कोई भी अधिकारी अपने सीनियर की मर्जी के बिना ऐसे बयान नहीं दे सकता। वहीं कुंभ में स्नान के लिए पानी की गुणवत्ता वाले सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि हमने कुंभ शुरू होने से पहले मेला अधिकारी को लिखित चिट्ठी लिख कर कहा था कि आप संगम के जल की गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी करें ताकि कुंभ में आने वाले श्रृद्धालुओं को ये पता चल सके कि हम साफ जल में स्नान कर रहे हैं।