‘वो चीखती रही, मगर दुपट्टा नहीं छोड़ा, कपड़े तक फटे…’, प्रयागराज में प्रेमिका को बाइक से 500 मीटर घसीटा; एक लाख लेकर पहुंची थी मिलने
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:43 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका से व्यापार के नाम पर एक लाख रुपये ऐंठे और बाद में उसके साथ मारपीट व जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर युवक ने युवती को बाइक से दुपट्टे से बांधकर घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती की उम्र 22 वर्ष है और वह आरोपी युवक के ही गांव की रहने वाली है। दोनों के बीच दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। पुलिस के अनुसार युवक ने नया व्यापार शुरू करने के बहाने युवती से एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसे युवती ने किसी तरह जुटाकर उसे सौंपने का निर्णय लिया।
बाइक पर बैठाकर ले गया सुनसान इलाके में
बुधवार की रात युवती तय स्थान पर आरोपी से मिलने पहुंची, जहां कुछ देर बाद युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर आया। रुपये लेने के बाद वह युवती को बाइक पर बैठाकर सोरांव थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
विरोध पर की गई मारपीट, फिर बाइक से घसीटा
जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर उसका हाथ दुपट्टे से बांधकर बाइक से 500 मीटर तक घसीटता रहा। इस हैवानियत में युवती को गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर लाठी-डंडों के साथ पहुंचे, जिसे देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच जारी, आरोपी फरार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सोरांव थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।