लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर हमला, लोगों ने गाड़ी पर फेंके पत्थर... समर्थकों संग धरने पर बैठे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:40 AM (IST)

Lucknow News, (सत्या सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर कथित तौर पर पथराव किया गया। घटना अब्बास बाग स्थित बाग कर्बला परिसर में हुई, जहां मौलाना कथित अतिक्रमण की शिकायतों के आधार पर मुआयना करने पहुंचे थे।
PunjabKesari
समर्थकों के साथ मौके पर धरने पर बैठे
प्रत्यक्षदर्शियों और मौलाना के समर्थकों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक मौलाना की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, मौलाना को किसी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुंची। घटना के बाद मौलाना जवाद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और अपने समर्थकों के साथ मौके पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के काफी समय बाद पुलिस पहुंची, जबकि यह एक स्पष्ट ‘‘जानलेवा हमला’’ था।

धरने के दौरान मौलाना का बयान
"हम सिर्फ यह देखने गए थे कि कर्बला की ज़मीन पर अवैध निर्माण हो रहा है या नहीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह सिर्फ पथराव नहीं था, यह हमारी जान लेने की कोशिश थी," मौलाना ने कहा। मौके पर मौजूद कर्बला की देखरेख करने वाले सारिम मेहंदी ने स्थानीय पुलिस को एक तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया कि कर्बला की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है और जब मौलाना इसका मुआयना करने पहुंचे, तभी अवैध कब्जेदारों ने हमला किया।

क्या कहती है पुलिस?
ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि यह घटना दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान हुई। "मामले में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी," उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री पर जताया भरोसा
धरने पर बैठे मौलाना जवाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि वह यहां के अतिक्रमण को भी हटवाएंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static