Sambhal Crime News: शिक्षा मित्र ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 12:44 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कुढ़ फतेहगढ़ के थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के खबरिया गांव की प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षामित्र ने प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
दूसरी ओर, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने भी बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- हत्यारोपी प्रशांत चौधरी की दूसरी जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- क्रूरता से की गई थी एप्पल अधिकारी विवेक तिवारी की हत्या
लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एप्पल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की 28/29 सितम्बर 2018 में हुई हत्या मामले में पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी की दूसरी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में यह टिप्पणी भी की है कि अभियुक्त ने मृतक के चेहरे पर गोली मारी थी जो आधी रात में एक पुलिसकर्मी द्वारा की गई क्रूर हत्या थी।