सपा विधायक शिव प्रताप यादव का निधन, CM योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 01:19 PM (IST)

बलरामपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। शिव प्रताप यादव सपा सरकार में 2 बार मंत्री रह चुके थे। उनके निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है।
PunjabKesari
पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि डॉ यादव ने शुक्रवार को सुबह करीब सवा आठ बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 74 वर्षीय यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले डॉ यादव गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक शहर बलरामपुर में होगा। अंतिम दर्शन के लिए डॉ यादव का शव बलरामपुर लाया जा रहा है।

PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने शोक संदेश में कहा “उत्तर प्रदेश के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
PunjabKesari

 

वहीं, सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया “बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static