यूपी में बेखाैफ बदमाश, बिजनौर में शिवकुमार शर्मा दंपति की गला रेतकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 03:36 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घर में सो रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुरा में शिवकुमार शर्मा (45) और उनकी पत्नी ऊषा (40) के शव आज सुबह खून से लथपथ हालत में पड़े मिले।

पुलिस ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक मनुदत्त शर्मा ने 22 अप्रैल 2018 को शिव कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में मनु को जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि अब मनु शिवकुमार पर समझौता करने का दबाव बना रहा था। पुलिस मनु को ही आरोपी मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static