अभी तो आपके डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.. सीएम योगी को शिवपाल ने दिया ''करारा जवाब''
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:34 PM (IST)
Monsoon Session: यूपी विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन पक्ष-विपक्ष में जमकर छींटाकशी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि CM ने कहा 20 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। हमें गच्चा नहीं मिला है, पांडे जी बहुत सीनियर हैं। 3 वर्ष आपके संपर्क में रहे, तो गच्चा तो आपने भी दिया। जब आपने गच्चा दिया तो उत्तर प्रदेश बहुत पीछे चला गया। अब 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और अभी जो आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको गच्चा देंगे।
सीएम योगी ने इस कदर ली थी चुटकी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने की रेस में शिवपाल यादव भी थे, लेकिन अखिलेश यादव ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बना दिए, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए माता प्रसाद पांडेय से कहा कि ‘आखिरकार आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा की नियति ही ऐसी है। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाते हैं। क्योंकि उनका भतीजा उनसे हमेशा भयभीत रहता है।’
देखिएगा 2027 में आप गच्चा खाएंगे'
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आपने बयानों से अखिलेश और शिवपाल दोनों को निशाना बनाते दिखें। वहीं, सीएम के बयानों पर शिवपाल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि ‘तीन साल आपके संपर्क में रहा, गच्चा तो आपने दिया और देखिएगा 2027 में आप गच्चा खाएंगे।
बता दें कि जब माता प्रासद पांडेय को अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष चुना तो सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने जमकर निशाना साधा और कहा कि शिवपाल यादव को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है।