शिवपाल यादव छोड़ेंगे बदायूं सीट! बेटे आदित्य को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव, अखिलेश को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 07:47 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी बदायूं लोकसभा सीट से फिर से उम्मीदवार बदल सकती है। राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं लोकसभा सीट से बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने  का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इस बाबत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा है।

घोषणा के 22 दिन बाद भी नहीं आए थे शिवपाल
बता दें कि इससे पहले सपा ने शिवपाल यादव को बदायूं सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन इसके बाद से ही आदित्य यादव के बदायूं से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी। उम्मीदवार घोषित होने के बाद काफी दिनों तक शिवपाल सिंह यादव बदायूं नहीं आए थे, तब भी यही कहा जा रहा था कि वे अपने बेटे को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं लेकिन जब वे चुनाव प्रचार में आदित्य यादव को साथ लेकर जुटे तो इस चर्चा को विराम लगा था पर अब जब कार्यकर्ता सम्मेलन में खुलकर वकालत हुई और दिग्गज नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव के समक्ष बात को रखा जाएगा तो यह बात सामने आई।

हालांकि इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही लेना है। इसके साथ ही एक बार फिर सियासी हलकों में सपा का उम्मीदवार बदलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static