दिल दहला देने वाली घटना: कलयुगी मां ने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंका, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:31 AM (IST)
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां इकौना थाना क्षेत्र के इकौना कस्बे में कूड़े के ढेर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। मासूम के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कूड़े के ढेर में पड़ा मिला नवजात का शव
मामला बुधवार सुबह का है। इकौना कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित कूड़े के ढेर से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने नवजात शिशु का शव देखा। पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पास जाकर देखने पर यह साफ हो गया कि यह एक नवजात का शव है। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिशु की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस
सूचना मिलते ही इकौना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि शिशु को संभवतः जन्म के तुरंत बाद फेंका गया होगा। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस आस-पास के अस्पतालों, दाइयों और प्रसूति गृहों में जानकारी जुटा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि हाल में किस महिला ने प्रसव कराया था।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और दुख
इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को ‘ममता की हत्या’ बता रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वालों की जल्द पहचान कर कड़ी सजा दी जाए।

