पुलिस की वर्दी में किया दुकान का उद्घाटन, दरोगा लाइन हाजिर

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:37 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवाण ने पुलिस की वर्दी में एक दुकान का उद्घाटन करने के मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) को लाइन हाजिर (पुलिस लाइन से संबद्ध) कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नीरज पंवार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।

PunjabKesari 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
दरोगा ने पुलिस की वर्दी में कपड़े की एक दूकान का उद्घाटन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले की शिकायत पुलिस के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंची। कुछ राजनीतिक दलों ने भी दरोगा की शिकायत पुलिस के शीर्ष अधिकारी से की। इसके बाद एसएसपी सजवाण ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। सागर जैन ने बताया कि दरोगा के विरुद्ध इससे पहले भी कई शिकायतें मिली थी।

देखिए ये वीडियो...
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static