गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण बंद न करे सरकार, महंगाई से परेशान है जनता: मायावती
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 12:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार को महंगाई का हवाला देकर कोरोना काल में शुरू की गयी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन को बंद नहीं करने की मांग की है।
1. देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल से ही झेलने को मजबूर है। अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् मिलनेे वाला मुफ्त राशन बंद करकेे इनके मुँह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।
— Mayawati (@Mayawati) September 11, 2022
मायावती ने रविवार को कहा कि यदि मुफ्त राशन के वितरण को बंद किया गया तो यह गरीबों के प्रति अन्यायपूर्ण होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दु:खी व त्रस्त है जैसे कोरोना काल से ही झेलने को मजबूर है। अत: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुँह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।''
गौरतलब है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने इस योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाकर इसकी मियांद सितंबर तक कर दी थी। तमाम राज्य सरकार इस योजना को और आगे बढ़ाने का केन्द्र सरकार पर दबाव डाल रही हैं। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितंबर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केंद्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।