AMU कैंपस में बवाल करने वाले 9 छात्रों को जारी हुआ ''''कारण बताओ'''' नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 10:51 AM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आंतकी वानी की मौत पर नमाज-ए-जनाजा का आयोजन करने पर एएमयू प्रशासन ने 9 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कालर से हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बना मन्नान बशीर वानी भी मारा गया। इसकी खबर जैसे ही विश्वविद्यालय में पहुंची तो कुछ छात्रों ने उसे शहीद घोषित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं नमाज-ए-जनाजा का आयोजन भी किया गया, जिस पर युनिवर्सिटी में बवाल हो गया। 

मन्नान बशीर वानी की मौत पर नमाज-ए-जनाजा का आयोजन किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर सभी को दी गई। ए.एम.यू. परिसर के सबसे प्रतिष्ठित कैनेडी हॉल में निर्धारित समय पर कश्मीर के करीब 150 छात्र जमा हो गए। जिस पर सीनियर छात्रों ने इसका विरोध किया। सूचना पर प्रोक्टोरिअल बोर्ड भी मौके पर पहुंचा। इस दौरान कश्मीरी छात्रों की उनसे नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को भगा दिया।

छात्रों को किया गया निलंबित 
गनीमत रही कि सीनियर छात्रों के विरोध और प्रोक्टोरियल बोर्ड की सूझबूझ से स्थिति काबू में रही। मन्नान को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग पर अड़े चार छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि अनुशासनहीनता के लिए तीन छात्रों को निलंबित किया गया है।

Ruby