''प्राइवेट पार्ट दिखाओ वरना बदनाम कर दूंगा'', आरोपी ने अश्लील VIDEO भेजकर महिला को दी धमकी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 01:30 PM (IST)
हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में एक वकील की पत्नी को शिकार बनाया गया है। दरअसल, नगर कचहरी में कार्यरत अधिवक्ता की पत्नी को एक आरोपित ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो व मैसेज भेजे। इसके बाद आरोपी ने पैसे का लालच देते हुए महिला से प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए कहने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की भी दमकी दी। मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ले के युवक ने बताया कि वह हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता है। करीब एक सप्ताह पहले मोहल्ला शिवपुरी के विनीत अग्रवाल ने पीड़ित की पत्नी के वाट्सएप पर अश्लील वीडियो, फोटो व मैसेज भेजे। आरोपित ने पत्नी को रुपयों का लालच देकर अंदरूनी अंग दिखाने के लिए कहा। विरोध पर आरोपित ने पत्नी को बदनाम करने की धमकी दी। पत्नी ने मामले की जानकारी पीड़ित व उसके स्वजन को दी। शिकायत के बाद भी आरोपित लगातार उसकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।