सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस हिरासत में आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 01:54 PM (IST)
आजमगढ़ (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 730000 की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो किस्तों में इन पैसों की वसूली की और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।
जब पीड़ित सचिवालय में पहुंचा तो उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित कैलाश ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पैसा मांगने पर दी गई जान से मारने की धमकी
इस बारे में पीड़ित कैलाश ने बताया कि जीयनपुर थाना क्षेत्र में मेरे भाई रामविलास और कमलेश को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर जीयनपुर थाना क्षेत्र निवासी आशीष कौशल ने घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही फर्जी आई कार्ड और नियुक्ति पत्र थमा दिया।
जब पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित अपना पैसा वापस मांगने लगा। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज करा है।
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी आशीष कौशल की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस अड्डे के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।