श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद इदगाह विवाद: 12 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 09:56 AM (IST)

मथुरा: स्थानीय अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद इदगाह विवाद से जुड़े मामले की अगली सुनवाई के लिए बुधवार को 12 सितंबर की तारीख तय की है। अदालत ने मुसलमान पक्ष को सभी दस्तावेज मुहैया नहीं कराने को लेकर हिन्दू वादी पक्ष पर जुर्माना भी लगाया। मथुरा की अदालत में कई याचिकाएं दायर करके मस्जिद को वहां से हटाने का अनुरोध किया गया है।

याचिकाओं में दावा किया गया है कि मस्जिद का निर्माण भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर, कटरा केशव देर मंदिर के 13.37 एकड़ परिसर में किया गया है। जिला प्रशासन के वकील संजय गौर ने बताया, ‘‘अतिरिक्त जिला और सत्र जज संजय चौधरी ने याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर जुर्माना लगाने के लिए अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static