शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी, सीएम योगी ने दी बधाई; कहा- Welcome back to Earth!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:26 AM (IST)

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के प्रवास के बाद ‘ग्रुप कैप्टन' शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर सकुशल वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी तथा उनकी यात्रा को देश के लिए गौरव का क्षण एवं युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। बता दें कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान मंगलवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास समुद्र में उतरा। इस तरह शुक्ला (39), कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की तथा हंगरी के टिबोर कापू की 20 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई, जिसमें 18 दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर बिताए।

 

सीएम योगी ने कहा-पृथ्वी पर आपका स्वागत है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘पृथ्वी पर आपका स्वागत है।'' उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई।'' योगी ने कहा, ‘‘आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत के लिए उत्सुक है।''

PunjabKesari
अखिलेश यादव ने भी जाहिर की खुशी 
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्ला की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की और उनके माता-पिता, परिवार एवं देशवासियों को बधाई दी। यादव ने यहां एक बयान में कहा, "यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। सभी भारतीयों को शुभांशु शुक्ला पर गर्व है।" यादव ने अपनी पार्टी द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा, "यह ऐतिहासिक उपलब्धि परिवार और देशवासियों के लिए गर्व की बात है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static